अब सिर्फ दवा खाकर दूर होगा क्षय रोग

ललितपुर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों को एमडीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि अब सिर्फ दवा खाकर क्षयरोग को ठीक किया जा सकेगा। जिला महिला चिकित्सालय के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय एनटीईपी सलाहकार डॉ. विशाल अग्रवाल ने सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अरबन पीएचसी गोविंदन गर/नेहरू नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों/ उप मुख्य चिकित्साधिकारियों, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। 24 मार्च से जनपद में ऑल ओरल लोंगर रेजीमिन का प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें मरीजों को 4 - 6 महीने तक प्रतिदिन लगने वाले इंजेक्शनोें से राहत मिल जाएगी और मरीज सिर्फ दवा खाकर पूरा उपचार प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. जेएस बख्शी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश चंद दुबे आदि उपस्थित रहे।


 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जेएस बख्शी ने जिले में चलाए जा रहे उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ब्लॉक स्तरीय प्रभारी चिकित्साधिकारियों / चिकित्सा अधीक्षकों एवं नगरीय प्रास्वा केंद्रों गोविंद नगर/नेहरूनगर के चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।