हरियाणा की 201 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

ललितपुर। थाना बानपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा से मध्य प्रदेश अवैध तरीके से ले जाई जा रही हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब का ट्रक पकड़ लिया है। ट्रक से 201 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


 

बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने पत्रकारों को बताया कि थाना बानपुर पुलिस और एसओजी टीम को मंगलवार की रात को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड चौराहा बानपुर पर अवैध शराब से भरा ट्रक मध्य प्रदेश की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मध्य प्रदेश की ओर जा रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को दौड़ाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीमों ने पीछा करते हुुए टीकमगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोक लिया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिए।


 

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विनोद पुत्र उमेश सिंह ग्राम सेरी थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा और अमित पुत्र सत्यवीर सिंह ग्राम जोली थाना सोनीपत जिला सोनीपत बताए। मौके से दो व्यक्ति भाग गए। ट्रक के कागजात के संबंध में जानकारी ली तो वह ट्रक से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। ट्रक को सीज कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक ने शराब को हरियाणा से मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था।
इस टीम को मिली सफलता
हरियाणा से मध्य प्रदेश जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ने में बानपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एसओजी प्रभारी राजबाबू, उपनिरीक्षक सत्याल सिंह, शिवगोविंद मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, शत्रुन्जय, जाहिद अली, अरुण त्रिपाठी, अमित पाठक, देवेंद्र यादव, मनमोहन, इमरान, सलाउद्दीन, रोहित कुमार यादव और रजनीकांत गोस्वामी टीम में शामिल रहे।