ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रोड महरौनी के सहायक अध्यापक को सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिकायतों के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे अन्य अध्यापक सतर्क हो गए हैं।
तहसील मड़ावरा में 17 मार्च को मंडलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोगों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रोड महरौनी के शिक्षक के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत की। इसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी महरौनी को शिकायत के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इसके अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी आरके पुरोहित ने आख्या उपलब्ध कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्म आधारित विवादित टिप्पणी करने एवं शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाने का कार्य किया गया। जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के विपरीत है। इस आख्या में उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रोड महरौनी के सहायक अध्यापक लखनलाल आर्य को प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की। तथ्यों के आधार पर बीएसए रामप्रवेश ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया, साथ ही निलंबित शिक्षक को ब्लाक संसाधन केंद्र महरौनी में संबद्घ कर दिया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा को सौंपी गई है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र अनुमोदित कराकर प्राप्त कराने के लिए कहा है।
बता दें कि लखनलाल आर्य स्कूल में शिक्षण कार्य करने के अलावा मृत्युभोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा जैसे कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
लोगों की शिकायत पर अध्यापक को निलंबित किया गया है।
- रामप्रवेश, बीएसए, ललितपुर