यूपी के कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अदा करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी मिलते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
डीएम औए एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। ड्रोन की मदद से छतों की निगरानी होने लगी। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। इसके साथ ही सारे धार्मिक स्थल बंद हैं। सरकार लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। कोरोना से बचाव का इसे सबसे कारगर उपायों में से एक माना जा रहा है।
इसके बाद भी जुमे की नमाज अदा करने के लिए कन्नौज जिले में भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस टीम भीड़ हटाने के लिए पहुंची तो नमाजियों ने टीम पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।