मेडिकल स्टोर संचालक रखेंगे ब्योरा

कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए तथा और मरीजों की पहचान करने के लिए अब मेडिकल स्टोर पर आने वाले सांस, सूखी खांसी और तेज बुखार की दवा खरीदने वालों का ब्योरा रखा जाएगा। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मरीजों की डिटेल तैयार करें। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। बहुत से लोग स्वयं ही उपचार कर रहे हैं। इस कारण शासन ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल स्टोर पर इस बात का ब्योरा तैयार कराया जाए कि कौन- कौन व्यक्ति सांस, सूखी खांसी और तेज बुखार की दवा खरीदने आ रहे हैं। यदि दवा खरीदी है तो दोबारा आ रहे हैं या नहीं। ऐसे लोगों की पूरी डिटेल बनाई जाएगी। इसमें नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा होगा।